हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी एवम फिजियोथेरेपी से 3 वर्ष बाद, सिर्फ 1 महीने के इलाज़ के बाद अकिफा खान अपने पैरो पर चल पायी।
30 दिन की हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी एवम फिजियोथेरेपी लेने के बाद प्रदीप कुमार चलने व खड़े होने में समर्थ है|
Slimming Therapy से डॉक्टर अवतार दोई ने, सांभर मल अग्रवाल को मात्र 20 दिनों में 5 kg वजन कम करवाकर मोटापे से निजात दिलाई ।
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी एवम फिजियोथेरेपी की 15 सिटींग लेने के बाद , अपूर्वी माहेश्वरी को बैठने में व गर्दन सम्भालने में 75 % तक फायदा हुआ है ।
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी की सिर्फ 15 सिटींग लेने के बाद ,आज दोनों मरीज मुँह खोलने, बोलने, जीभ को बाहर निकलने , गर्दन की मासपेशियों को ढीला करने में सक्षम हैं ।
हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी ने 3 वार्षिय हार्दिक की जिंदगी बदल दी । मात्र 20 दिन के हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी अथवा फिजियोथेरेपी ने उसे बैठने, खड़े होने व गर्दन उठाने में शक्षम बनाया ।