इस ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक श्री सीताराम अग्रवाल (समाज सेवी) है। टुस्ट की शुरूआत 2018 में की गई थी। इस ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य शारीरिक विकलांग बच्चों को विश्व स्तरीय इलाज मुहैया कराना है। वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए गरीब असहाय एवं मध्यम वर्गीय परिवारों के शारीरिक रूप से विकलांग एवं जन्मजात मानसिक रोग से ग्रसित बच्चों के लिए इलाज एवं शिक्षा भोजन व रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं में सहयोग करना है जिसके फलस्वरूप एक सम्मानजनक सामाजिक जीवन शैली को अपनाया जा सके।
निःशुल्क गरीब, असहाय व विधवा विकलांग बच्चों के लिए
The Government of India has made provisions to encourage people to make donations. This means that one (individual/organisation) can donate their money towards a social cause and claim exemption under Section 80G of the Income Tax Act. Donating to an NGO is the best way to gain income tax exemption.
पिछले 12 वर्षो में सामाजिक हित के लिए किये गये परोपकारी कार्य